YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

घर-घर योग पहुंचाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

घर-घर योग पहुंचाने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली । दिल्लीवालों को शारीरिक, मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखने के लिए दिल्ली सरकार गली, मोहल्ले व पार्क में योगा की क्लास लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इसकी शुरुआत करेंगे। दिल्ली सरकार ने अपने बजट में घोषणा करने के साथ अलग से 25 करोड़ रूपये का प्रावधान भी किया था। लोगों को योग सिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने पहले चरण में 450 योगा प्रशिक्षकों को भी तैयार कर रही है। दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में बीते जून में ध्यान एवं योग विज्ञान केंद्र (मेडिटेशन एंड योगा साइंस सेंटर) की शुरूआत भी की गई थी। दरअसल सरकार योगा को घर-घर पहुंचाने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर उनके ही इलाके में योग शिविर का आयोजन करेगी। इसमें 20,30,40 या 50 लोग जो भी समूह बनाकर अपने यहां योगा शिविर लगवाना चाहता है उनके लिए सरकार निशुल्क योग गुरू उपलब्ध कराएगी। यह योगा शिविर किसी पार्क, कम्युनिटी सेंटर या सार्वजनिक स्थल पर लग सकता है जहां पर लोग शांति योग सीख सके। पहले चरण में कुछ योगा शिविर केंद्र के साथ इसकी शुरूआत होगी। आने वाल दिनों में जैसे-जैसे लोगों की तरफ से मांग बढ़ेगी शिविर की संख्या बढ़ाई जाएगी। बताते चले दिल्ली सरकार योगा को जन आंदोलन बनाना चाहती है। कोविड व पोस्ट कोविड मरीजों के लिए भी योगा के फायदे को देखते हुए इस घर-घर पहुंचाने की योजना है। इसलिए अलग से बजट में प्रावधान भी किया गया था। जानकारी के मुताबिक पहले यह घर-घर योगा कार्यक्रम की शुरूआत बीते 2 अक्तूबर को शुरू होना था। मगर किसी कारणवश यह तब शुरू नहीं हो पाया है, मगर सरकार अब इसे जल्द ही शुरूआत करने वाली है।
 

Related Posts