YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कांग्रेस जीती तो क्या बनाया जाएगा सीएम चुनाव का शोपीस बनकर नहीं रहूंगा: सिद्धू 

कांग्रेस जीती तो क्या बनाया जाएगा सीएम चुनाव का शोपीस बनकर नहीं रहूंगा: सिद्धू 

नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह चुनाव जीतने का शोपीस बनकर नहीं रहेंगे और सत्ता में आने के लिए लोगों से झूठ नहीं बोलेंगे। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने यह भी कहा कि जीवन में कभी किसी से कोई पद नहीं मांगा, लेकिन हमेशा पंजाब की भलाई चाहते हैं। यदि कांग्रेस 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव जीतती है तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? इसके जवाब में सिद्धू ने कहा, ''ना तो मैंने जिंदगी में किसी चीज की मांग की है और ना ही करूंगा। मैंने कभी लोगों से वोट तक नहीं मांगा।'' वह एक सार्वजनिक चर्चा के कार्यक्रम 'बोलदा पंजाब' में बोल रहे थे। सिद्धू ने कहा, ''जिम्मेदारी आपको बेटर (बेहतर) या बिटर (कड़वा) बना देती है, मेरा अनुभव कड़वा है। पंजाब में तीन सरकारें बनवाने में मेरा योगदान रहा है। मैं प्रचार कर रहा था। लेकिन इस सिस्टम में अच्छे आदमी को शोपीस बना दिया जाता है। उसे केवल चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है।'' सिद्धू ने आगे कहा, ''मैं केवल शोपीस नहीं रहूंगा। मैं सत्ता में आने के लिए पंजाब के लोगों से झूठ भी नहीं बोलूंगा। क्या कोई कह सकता है कि मैंने कभी झूठ बोला? क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस में आने से पहले बीजेपी में बिताए समय की ओर इशारा करते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यसभा सीट छोड़ दी, कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने को कहा गया था और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री बनाने का ऑफर किया गया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''तब मुझे कहा गया कि आप दिल्ली में चेहरा (कांग्रेस का) बन जाओ। मुझे अहमद पटेल ने यह भी कहा था कि आपको महासचिव बनाया जाएगा। मैंने उनसे कहा कि यदि मैं दिल्ली में किसी पार्टी का चेहरा बनाना चाहता तो बीजेपी में तीन बार का मंत्री होता।'' सिद्धू ने आगे कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ''मैं दो लोगों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैंने उन्हें बेहद नजदीक से देखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे अच्छे लोग हैं, फर्जी नहीं- प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी। मैंने उन्हें अपना वचन दिया है और इस पर खड़ा रहूंगा। लेकिन मैं पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए भी अपने शब्दों पर कायम हूं, किसी को सत्ता में लाने के लिए नहीं।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी उन्हें जो भी काम देगी, वह करेंगे लेकिन पंजाब के लोगों को कभी धोखा नहीं देंगे।  
 

Related Posts