नई दिल्ली । अयोध्या के राम मंदिर को लेकर दिल्ली में राजनीति बढ़ गई है। दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा पर बुजुर्गों को अयोध्या भेजे जाने के बाद अब दिल्ली प्रदेश भाजपा ने भी महिला श्रद्धालुओं को अयोध्या की यात्रा पर भेजा है। रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महिलाओं को अयोध्या लेकर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को राम मंदिर का दर्शन के साथ अयोध्या नगरी का भी दर्शन कराया जाएगा। दिल्ली से रवाना ट्रेन को श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या के लिए जा रही महिलाओं के अंदर एक खुशी का माहौल है। बुढ़ापे में किसी को तीर्थ यात्रा करने का मौका मिल जाए, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। मुझे तीर्थ यात्रियों से मिलकर और उनकों खुश देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के बन रहे भव्य मंदिर में हर भारतीयों ने अपना समर्पण और योगदान दिया। यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री राम मंदिर निर्माण की लड़ाई को सिर्फ हम जीते ही नहीं बल्कि उसके निर्माण के साक्षी बन रहे हैं। भाजपा की ओर से भेजे महिलाओं के समूह की यात्रा चार दिन की होगी। भाजपा का कहना है कि आने वाले दिनों में हम दिल्ली से और श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजकर राम मंदिर के दर्शन कराएंगे। इससे पहले अभी इसी माह की 3 दिसंबर को दिल्ली सरकार ने भी तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक हजार से अधिक बुजुर्गों को अयोध्या रवाना किया था। दूसरी यात्री इसी माह के मध्य में जाने वाली है जिसका पंजीकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
रीजनल नार्थ
केजरीवाल सरकार के बाद भाजपा ने महिलाओं को अधोध्या यात्रा पर भेजा