YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत का विभाजन एक गलती रक्षामंत्री की बात से सहमत हुए फारूक अब्दुल्ला 

भारत का विभाजन एक गलती रक्षामंत्री की बात से सहमत हुए फारूक अब्दुल्ला 

नई दिल्ली । धर्म के आधार पर भारत विभाजन को गलती बताने वाले राजनाथ सिंह को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का साथ मिला है। रक्षामंत्री के बयान से सहमति जताकर नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि वह राजनाथ सिंह के बयान से सहमत हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि भारत विभाजन के चलते भारतीय मुसलमानों को तकलीफ उठानी पड़ती है। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख अब्दुल्ला ने कहाकि वह रक्षामंत्री के बयान से सहमत हैं कि देश का बंटवारा एक ऐतिहासिक गलती थी।उन्होंने दिल्ली में संसद के बाहर यह बात कही। अब्दुल्ला ने कहाकि इसके चलते भारतीय मुसलमानों को मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली लड़ाइयां देश में धार्मिक तनाव भी पैदा करती हैं।अगर भारत और पाकिस्तान एक देश होते,तब इस तरह से तनाव से बचा जा सकता था। 
गौरतलब है कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में में 'स्वर्णिम विजय पर्व' मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा था कि 1971 के युद्ध ने दिखाया कि ब्रिटिश शासन से आजादी के समय धर्म के नाम पर भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी। राजनाथ सिंह ने कहाकि पाकिस्तान का जन्म एक धर्म के नाम पर हुआ था, लेकिन इसके बावजूद यह एक नहीं रह सका था। बता दें कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान हार गया था, जिसके बाद अलग बांग्लादेश के रूप में अलग देश बना था।
 

Related Posts