कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की टी20 विश्व कप के दौरान मैच से पहले और बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से बातचीत हुई थी। वहीं जब इस बारे में मीडिया ने पाक कप्तान से सवाल किये तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया। इस मैच में पाक ने जीत दर्ज की थी और यह पहली बार हुआ था जब भारतीय टीम विश्व कप के किसी मैच में पाक से हारी हो। मैच से पहले टॉस के दौरान विराट और आजम के बीच बातचीत हुई और बाद में मैच खत्म होने के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला। इसको लेकर जब आजम से सवाल पूछा गया तो आजम चुप रहे और पीसीबी के मीडिया कोर्डिनेटर ने कहा कि केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से संबंधित सवाल पूछे जायें। बाद में जब पत्रकार ने यही सवाल उठाया तो बाबर ने कहा, ''देखिए हमारे बीच जो भी बातचीत हुई उसे मैं सबके सामने थोड़ी ही बताऊंगा कि क्या बात हुई थी।'' इसके अलावा बाबर से जब विराट को एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटाये जाने को लेकर सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया।
यह पहली बार था जब किसी विश्व कप मैच में विराट और आजम आमने-सामने थे। आजम की पाक के कई दिग्गज विराट से तुलना करते रहे हैं। वहीं आजम ने हमेशा कहा है वह इसे सही नहीं मानते। टी20 विश्व कप में आजम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
स्पोर्ट्स
विराट से हुई बातचीत का खुलासा करने से आजम का इंकार