YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया 

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया 

वाराणसी । उत्तरप्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने जा रहे हैं और इसके लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है।सीएम योगी ने सुबह कई ट्वीट कर लिखा है कि काशी का शृंगार पूर्णता की ओर है।पीएम मोदी जी के कर-कमलों से आज लोकार्पित होने जा रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा।काशी के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी! वहीं सोमवार को सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ट्वीट किए।सीएम योगी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करने जा रहे हैं।अध्यात्म एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र यह भव्य धाम सेवा क्षेत्र, पर्यटन एवं रोजगार में भी वृद्धि का कारक बनेगा. ‘नई काशी’ अब विकास के वैश्विक क्षितिज पर आलोकित हो रही है।
इसके पहले सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ के लोकार्पण को लेकर कई ट्वीट कर लिखा, अब भक्तगण सुगमतापूर्वक बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करने के साथ ही प्राचीन काल की भांति बाबा के धाम से ही मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप काशी ऐसी अत्याधुनिक नगरी के रूप में विकसित की जा रही है, जिसकी आत्मा पुरातन, किन्तु काया नवीनतम होगी।
 

Related Posts