नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के प्रारुप टी20 के बाद एकदिवसीय के भी कप्तान बने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया है। रोहित ने कहा, ‘विराट ने टीम की कप्तानी शानदार तरीके से की है और उसी कारण टीम उस जगह पर पहुंची है जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता है। विराट की कप्तानी में टीम को यही संदेश जाता था कि बस हमें जीतने के लिए ही खेलना है।’ रोहित ने कहा कि मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है, तब से अब तक मुझे काफी आनंद आया है। हम एक टीम के तौर पर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहेंगे और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करते रहेंगे। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप के बाद विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी जिस कारण रोहित को कप्तान बनाया गया। वहीं इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एकदिवसीय कप्तानी से भी विराट को हटाकर इसी कमान भी रोहित को दे दी थी। ऐसे में अब रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे में एकदिवसीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि विराट केवल टेस्ट प्रारुप में ही कप्तान रहेंगे।
रोहित ने टी20 की कप्तानी संभालने के बाद भी विराट की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बताया था। इसके साथ ही रोहित ने यह भी एक था कि वह टीम में एक लीडर है। ऐसे में बतौर बल्लेबाज उनकी भूमिका टीम में काफी अहम रहेगी।
स्पोर्ट्स
विराट ने शानदार तरीके से कप्तानी की : रोहित