YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चांगी एयरपोर्ट पर दो शेरों के पिंजरे से बाहर निकलने पर मची दहशत

चांगी एयरपोर्ट पर दो शेरों के पिंजरे से बाहर निकलने पर मची दहशत

नई दिल्ली। सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर उस समय दशहत फैल गयी जब दो शेर अपने पिंजरे से बाहर निकल गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों शेरों को काबू में किया गया। दोनों शेरों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शेर बाहर निकलकर पिंजरे के ऊपर लेट गए थे। दोनों शेरों को कंटेनर में बंद करके विदेश ले जाया जा रहा था लेकिन कुछ मामूली गलती की वजह से शेर पिंजरे से बाहर निकल गए।मंडाई वाइल्ड लाइफ ग्रुप मदद से शेर को ट्रैंक्विलाइजर गन के जरिए बेहोश किया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों शेर फिलहाल यहां मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में बेहोशी की अवस्था से बाहर आ रहे हैं। इन्हें एक कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था। खबर के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शेरों को किस स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में शामिल हैं जिसे ले जाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। ऐसी खबर है कि एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था। हालांकि, ये शेर कंटेनर के आसपास लगाए गए जाल के भीतर ही रहे। एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। एसआईए ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की सलामती है। मंडाई वन्यजीव समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेरों को बेहोश करने की जरूरत थी ताकि उन्हें मंडाई के जानवर पृथकवास केंद्र तक ले जाया जा सके।
 

Related Posts