लंदन । ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी जानकारी दी है।पश्चिम लंदन में पैडिंगटन के पास, एक वैक्सिनेशन क्लिनिक के दौरे पर गए बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। उन्होंने कहा, "अफसोस की बात है कि ओमिक्रॉन की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और दुख की बात है कि ओमिक्रॉन से पीड़ित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
मुझे लगता है कि अगर हम सोच रहे हैं कि यह वायरस माइल्ड है, उतना खतरनाक नहीं है,तब मुझे लगता है कि हमें यह विचार फिलहाल त्याग देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले वायरस की गति को पहचानना चाहिए। यह काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है।इसके लिए सबसे जरुरी चीज यह है कि हम सभी बूस्टर डोज लें।
वर्ल्ड
ओमिक्रॉन वैरिएंट से ब्रिटेन में पहली मौत, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि