YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

डांस बार में छापा, पुलिस ने 17 लड़कियां हिरासत में

डांस बार में छापा, पुलिस ने 17 लड़कियां हिरासत में

मुंबई, । यूँ तो महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष २००५ में ही डांस बार पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन कुछ महीने बाद पुनः आर्केस्ट्रा के नाम पर डांस बार शुरू हो गए. सूत्रों की की मानें तो स्थानीय पुलिस को मैनेज कर डांस बार चलाया जा रहा है. इस बीच मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी के दीपा बार में रविवार रात मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने छापा मारकर 17 लड़कियों को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. छापेमारी के दौरान बार के मैनेजर और कैशियर सहित 3 स्टाफ पर अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. दरअसल पुलिस को जिस्मफरोशी का शक था. वहीं, लड़कियों को दीवार में बने तहखाने में छुपाया गया था. पुलिस के अनुसार एक एनजीओ की शिकायत पर कार्रवाई की गई. इस दौरान स्थानीय पुलिस को इस छापेमारी की भनक तक नहीं लगी. बताया गया है कि एक एनजीओ द्वारा ये शिकायत की गई थी कि कोरोना काल में भी इस डांस बार में खुलेआम नियमो का उल्लंघन तो ही रहा है. साथ ही  बार में खुले आम बार डांसर्स के ठुमके लगते हैं और रोजाना सैकड़ो लोग इन बार डांसर्स पर लाखों रुपए लुटाने भी आते है. वहीं, बार नियमो के खिलाफ डांस बार चल ही नहीं रहा था, बल्कि पूरी रात चलता था. लेकिन स्थानीय अंधेरी पुलिस को कभी इसकी भनक तक नही लगी. 
 

Related Posts