YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

तीनों सेनाओं में 9,362 अधिकारियों की तथा करीब 1.13 लाख जवानों की कमी 

तीनों सेनाओं में 9,362 अधिकारियों की तथा करीब 1.13 लाख जवानों की कमी 

नई दिल्ली । सरकार ने बताया है कि तीनों सेनाओं में 9,362 अधिकारियों की तथा करीब 1.13 लाख जवानों, एयरमैन और नौसैनिकों की कमी है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जो आंकड़े रखे, उनके अनुसार सेना में 7,476 अधिकारियों की और जूनियर कमीशन्ड अधिकारी समेत 97,177 कर्मियों की कमी है। आंकड़ों के अनुसार नौसेना में 1,265 अधिकारियों और 11,166 कर्मियों की कमी है, वहीं वायु सेना में अधिकारियों के 621 पद खाली पड़े हैं तथा 4,850 एयरमैन की जगह खाली हैं।
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सेना में 7,476 अधिकारियों और जूनियर कमीशंड अधिकारियों सहित 97,177 सैनिकों की कमी है।
भट्ट द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, नौसेना में 1,265 अधिकारियों और 11,166 नाविकों की कमी है।
भारतीय वायुसेना में खाली पड़े अधिकारियों के पदों की संख्या 621 है जबकि एयरमैन के लिए यह 4,850 है। मंत्री ने कहा, "सरकार का प्रयास है कि सशस्त्र बलों में रिक्त पदों को व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से भरा जाए, जो एक सतत प्रक्रिया है।"
भट्ट ने कहा कि वर्तमान में 53,569 अधिकारी और 11,35,799 सैनिक भारतीय सेना में सेवारत हैं। उन्होंने कहा कि नौसेना में सेवारत अधिकारियों की संख्या 11,100 है जबकि नाविकों की संख्या 63,515 है। भारतीय वायुसेना में अधिकारियों की संख्या 12,048 और एयरमैन की 1,38,792 है।
यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षा मंत्रालय ने 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड आयोजित करने के विचार को निर्माण गतिविधियों के कारण छोड़ दिया है, उन्होंने कहा, "नहीं"।
 

Related Posts