मुंबई, । सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के २ मरीज मिले हैं. इनमें एक ३९ वर्षीय महिला मरीज पुणे से तथा दूसरा लातूर में ३३ साल का पुरुष मरीज मिला है. ये दोनों लोग दुबई से लौटे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक महाराष्ट्र में २० ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से ९ ओमीक्रॉन से ठीक हो चुके हैं. इस तरह फिलहाल राज्य में ११ ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू है. राज्य में अब तक २० ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों में से ५ मुंबई के, १० पिंपरी चिंचवड के, २ पुणे शहर, कल्याण- डोंबिवली से 1, नागपुर से १ तथा लातूर से १ मरीज मिले हैं. इस बीच 1 दिसंबर से अब तक हाई रिस्क देशों से कुल १२ हजार ९९६ यात्री आ चुके हैं. जबकि अन्य देशों से ७२ हजार ०८२ यात्री आ चुके हैं. यानी इस समय तक कुल ८५ हजार ०७८ यात्री महाराष्ट्र में आ चुके हैं. विदेश से आए जिन लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, ऐसे कुल १४ हजार ७७७ लोग हैं. इनमें से १२ हजार ९९६ हाई रिस्क देशों से आए लोग हैं. जबकि दूसरे देशों से १ हजार ७८१ यात्री आए हैं. एक दिसंबर से अब तक हाई रिस्क देशों और अन्य देशों से आए ३२ लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इन ३२ मरीजों में से २४ मरीज हाई रिस्क देशों से आए. जबकि ८ लोग अन्य देशों से आए हैं.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में फिर मिले ओमीक्रॉन संक्रमण के २ मरीज, ९ को मिली छुट्टी, अब ११ ऐक्टिव केस