कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद से अब तक विक्की-कटरीना अपनी शाही शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं। अब हाल ही में कटरीना ने शादी की कुछ नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वे लाल लहंगा पहने अपनी बहनों के साथ नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ कटरीना ने अपनी बहनों के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। कटरीना ने फोटोज शेयर कर लिखा, "बड़े होते समय हम सभी बहनों ने हमेशा एक-दूसरे की रक्षा की है। वे सभी मेरी ताकत के स्तंभ हैं और हम सभी एक-दूसरे को जमीन से जोड़े रखते हैं। मेरी दुआ है कि यह सब हमेशा ऐसे ही बना रहे।" फोटोज में कटरीना के साथ उनकी बहनें इसाबेल, मेलिसा, सोनिया, नताशा, क्रिस्टीन और स्टेफनी दिख रही हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि कटरीना को उनकी शादी के दिन मंडप में विक्की के पास छोड़ने उनके भाई नहीं बल्कि बहनें आई थीं। पंजाबी रीति-रिवाज में भाई अपनी बहन को दूल्हे के पास चुनरी और फूलों की चादर में लेकर जाते हैं। लेकिन, कटरीना के लिए उनकी बहनों ने इस रस्म को पूरा किया। यह पल कटरीना कैफ के लिए बेहद खास था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) भाई की जगह कटरीना की बहनों ने निभाई रस्म