YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  -पानी-पानी के बाद खेसारी लाल का 'रोमांटिक राजा'

(रंग संसार)  -पानी-पानी के बाद खेसारी लाल का 'रोमांटिक राजा'

सुपर हिट गाना पानी-पानी के भोजपुरी वर्जन की सफलता के बाद खेसारी लाल यादव अब एक नया धमाकेदार गाना 'रोमांटिक राजा' लेकर आ रहे हैं। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं सलमान खान के कोरियोग्राफर मुद्दसर खान। इनका यह गाना ब्लू बीट स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से 17 दिसंबर को रिलीज होगा। जबकि, टीजर 15 दिसंबर को आने वाला है। यह गाना बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी के दिग्गजों ने मिलकर काम किया है। जहां मुद्दसर खान, सलमान खान जैसे सुपर स्टार के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। वहीं बारिश, हंसी बन गए, तुम्ही आना लिखने वाले कुणाल वर्मा सांग के राइटर है। भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और पंजाब की फेमस पॉप सिंगर शिप्रा गोयल ने मिलकर इस गाने में आवाज दिया है। अब इसके रिलीज पर दर्शकों की नज़र है।

Related Posts