YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की अगले विधानसभा चुनावों पर मंत्रणा, दिए जरूरी निर्देश

पीएम मोदी ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की अगले विधानसभा चुनावों पर मंत्रणा, दिए जरूरी निर्देश

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित 12 प्रातों के मुख्यमंत्रियों और सात उपमुख्यंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के बनारस दौरे दूसरे दिन बैठक में अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।  राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को रिपोर्ट किया कि विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की जमीनी स्थिति क्या है।  प्रधानमंत्री बनारस के रेल इंजन कारखाना अतिथिगृह सभागार में मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक का आयोजन किया गया है।  पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे तभी जीत होगी। बैठक दोपहर दो बजे तक चली। बता दें कि सोमवार रात में भी इसी तरह की बैठक हुई थी। गंगा आरती के बाद ये बैठक क्रूज पर हुई थी।
 

Related Posts