लंदन । सोशल मीडिया के दौर में सेलिब्रिटीज अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर सोशल साइट्स पर ट्रोल होने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ, जब उनके सूट पर लगे एक दाग को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल 12 दिसंबर की रात बोरिस जॉनसन ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीच कोविड-19 के बूस्टर डोज को लेकर देश को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान टेलीविजन पर उनके सूट पर लगे एक दाग ने लोगों का ध्यान खींचा। दरअसल 3 दिन पहले बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने एक बेटी को जन्म दिया है और दोनों ने 3 रातें अस्पताल में गुजारी। देश को संबोधित करने से पहले प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन पत्नी और बेटी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन पर ब्रिटेन को संबोधित किया।
इस दौरान बोरिस जॉनसन के कंधे पर सूट पर लगे एक दाग को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल उठाने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि पीएम जॉनसन की बेटी ने भी अपनी पहचान छोड़ दी है। क्या बेबी जॉनसन ने डकार ली और पापा जॉनसन के कंधों पर उसके निशान रह गए। इस तरह कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करके अपनी भावनाओं को जाहिर किया।
दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की नवजात बच्ची ने पिता की गोद में लेकर डकार ली होगी और उनके सूट पर इसका दाग रह गया। हालांकि ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर लगाए जा रहे कयास गलत हैं, क्योंकि जब वे अस्पताल गए थे तो उन्होंने ग्रे कलर का सूट पहना था। लेकिन जब वे टेलीविजन पर देशवासियों को संबोधित करने आए थे तो उन्होंने अलग कलर का सूट पहना था। सच कुछ भी हो, लेकिन सूट पर लगे दाग की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
वर्ल्ड
जॉनसन के सूट पर दिखा दाग, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए मजाकिया सवाल