नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलू सीरीज में भी उन्हे मौका नहीं मिला था। अब जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं तब भी विकल्प के तौर पर पृथ्वी को नहीं बल्कि प्रियांक पांचाल को जगह मिली है। पृथ्वी को जगह नहीं मिलने का कारण उनका भारत ए की ओर से दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन रहा है। पृथ्वी अपने इस दौरे में पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाये जबकि प्रियांक ने भारत ए के कप्तान के तौर पर अच्छी पारियां खेली थीं।
पृथ्वी ने 5 पारियों में कुल 151 रन बनाए। पृथ्वी को तीनों मैच में पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया था पर वह बड़ी पारी नहीं खेल पाये। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस कारण पांचाल जैसे सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है। प्रियांक ने भारत ए की ओर से पहले मैच में बतौर कप्तान 96 रन बनाये थे। हालांकि दूसरे मैच की दोनों पारियों में वह नाकाम रहे और 24 और शून्य रन ही बना पाये थे। वहीं हनुमा विहारी ने 5 पारियों में 3 अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी की। इससे पहले हनुमा को न्यूजीलैंड सीरीज में जगह नहीं मिली थी। पियांक को भले ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली हो पर उन्हें अंतिम ग्यारह में शायद ही अवसर मिल पाये क्योंकि टीम में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलना तय है।
स्पोर्ट्स
पृथ्वी को इसलिए नहीं मिला दक्षिण अफ्रीका दौरे में अवसर