नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी सरकार क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगा सकती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है। केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए हैं। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मरीज सामने आए हैं। दिल्ली की योगशाला' पहल के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे। वर्तमान में प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है। हम लगातार विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और अगर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है। मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति, बेड्स और दवाओं के संबंध में कई समीक्षा बैठक की है। हम दिल्ली में ओमिक्रॉन संकट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो हम तैयार हैं। केजरीवाल ने सोमवार को 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका मकसद राजधानी के निवासियों को प्रशिक्षित शिक्षकों के दिशानिर्देश में योग करने में मदद करना है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक मोबाइल फोन नंबर 9013585858 जारी किया, जिस पर लोग मिस कॉल देकर प्रशिक्षित योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। केजरीवाल ने बताया कि योग कक्षाएं सप्ताह में छह दिन संचालित होंगी। इस मौके पर 'दिल्ली की योगशाला' के नाम से वेबसाइट भी लॉन्च की गई। दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि 25 लोगों का समूह इस नंबर पर मिस कॉल कर सकता है और दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक उपलब्ध कराएगी। उन्हें योग करने के लिए केवल स्थान चिह्नित करना होगा, जैसे पार्क या सामुदायिक सभागार। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने बताया कि 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी में डीपीएसआरयू की ओर से प्रशिक्षित 400 शिक्षकों के साथ होगी और उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 20 हजार लोग उनके मार्गदर्शन में योग की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए मुफ्त में योग की कक्षाएं चलाने की योजना इस साल के शुरू में बनाई थी और वर्ष 2021-22 के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि उनकी सरकार की मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसी पहलों की तरह 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को भी अन्य राज्य अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका लक्ष्य सार्वजनिक स्वास्थ्य में समग्र सुधार करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवनशैली व्यस्त और तनाव से भरी है, जिसमें सुकून की कमी है और योग इन समस्याओं के समाधान में मदद कर सकता है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराएं और प्रत्येक सुबह इन कक्षाओं में शामिल होकर अपने मन और शरीर को तंदरुस्त रखें।
रीजनल नार्थ
क्रिसमस और नववर्ष कार्यक्रमों पर रोक लगाएगी दिल्ली सरकार