YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राफेल की डिलीवरी सात साल में होगी, कैग रिपोर्ट में ‎मिले संकेत

राफेल की डिलीवरी सात साल में होगी, कैग रिपोर्ट में ‎मिले संकेत

 कैग की रिपोर्ट से पता लगता है ‎कि राफेल की खरीद में अभी सात साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है। रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि 36 राफेल फाइटर जेट के  तौर पर खरीद की जाएगी। अपनी रिपोर्ट में कैग ने ये भी कहा कि यूपीए सरकार के समय में साइन किए गए भारत और फ्रांस के बीच के डील में डिलीवरी के समय में सिर्फ एक महीने का ही सुधार हुआ है। हालांकि, राफेल पर बातचीत के लिए बनी भारतीय टीम को इस बात की चिंता थी कि क्या इस समय  तक भी इसकी डिलीवरी हो पाएगी क्योंकि डसॉल्ट के पास पहले से ही 83 एयरक्राफ्ट बनाने और डिलीवर करने का काम पें‎डिंग में है। बता दें ‎कि अगर कंपनी के प्रोडक्शन पर बात की जाए तो  लगभग 11 एयरक्राफ्ट हर साल बना पाती है। इस हिसाब से देखा जाए तो इसे पूरा करने में लगभग सात साल से ज्यादा का समय लग जाएगा। 
जब कैग ने इस बारे में रक्षा मंत्रालय से पूछा तो जवाब मिला कि प्रोजेक्ट अभी शिड्यूल में है और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम और इंटर-गवर्मनमेंटल बाइलैटरल हाई लेबल ग्रुप इस पर बातचीत कर रहे हैं। हालांकि ये बात सार्वजनिक नहीं की गई है कि अगर डसॉल्ट समय पर राफेल की डिलीवरी नहीं कर पाता तो क्या उसके ऊपर कोई पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। लेकिन एक बात कैग की रिपोर्ट से स्पष्ट होती है कि बैंक और गारंटी के जो क्लॉज़ डसॉल्ट के 2007 के प्रस्ताव में रहे हैं उन्हें एनडीए सरकार ने 2015 में खत्म कर दिया था। भारत सरकार ने पूरी तरह से फ्रांस में बने राफेल को खरीदने का फैसला करने के बाद अपने ही 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को ताक पर रख दिया है। लेकिन, सरकार का इसमें कहना है कि इससे राफेल की डिलीवरी जल्दी हो जाएगी। हालांकि, राफेल बातचीत की अगुवाई करने वाले एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने कहा कि राफेल की डिलीवरी तय समय से सात महीने पहले ही हो जाएगी और इसमें सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम दो महीने बाद शुरू ‎किया जाएगा, और उसके अगले एक महीने में ये काम भी पूरा हो जाएगा।

Related Posts