YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं :  अनुराग ठाकुर

खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं :  अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली । केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया में जारी विवाद को लेकर कहा है कि कि खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं होता। इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिये। माना जा रहा है कि खेलमंत्री की यह टिप्पणी टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेदों को लेकर आई है। खेल को सबसे ऊपर बताकर ठाकुर ने इन दोनो ही कप्तानों को एक प्रकार से चेतावनी दी है। इससे पहले विराट बुलाये जाने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को लिखा है कि वह एकदिवसीय सीरीज से हट रहे हैं। इससे पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज से हट गये थे। ऐसे में सभी को लग रहा है कि ये दोनो ही एकदूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं। वहीं ठाकुर ने कहा कि किस खेल के किन कप्तानों के बीच क्या चल रहा है, इसपर में कुछ नहीं कह सकता। यह संबंधित खेल संघों का दायित्व है। अच्छा यही होगा कि वही इस बारे में जानकारी दें।
वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई भी टीम में जारी तनाव से  खबरों से परेशान है। उसने कोहली को मनाने के प्रयास किये पर नाकाम रही है। विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी पर वह टेस्ट ओर एकदिवसीय में कप्तान बने रहना चाहते थे। वहीं जब बीसीसीआई ने उन्हें एकदिवसीय की कप्तानी से हटाया तो वह नाराज हो गये। माना जा रहा है कि इसी कारण वह अभ्यास सत्र में भी शामिल नहीं हुए और एकदिवसीय सीरीज से हटने का आवेदन दे दिया। इसे लेकर भारीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अजहर ने कहा कि ब्रेक लेने पर किसी को भी आपत्ति नहीं है पर जिस प्रकार से यह लिया जा रहा है उसकी टाइमिंग ठीक नहीं है। इससे यह संदेश जाता है कि टीम में मतभेद हैं। इससे टीम को नुकसान ही होगा। 

Related Posts