YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत में उपभोक्ता पीसी वर्ग में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने में जुटी आसुस 

भारत में उपभोक्ता पीसी वर्ग में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ने में जुटी आसुस 

मुंबई । ताइवानी प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने कहा कि भारत में मनोरंजन और शैक्षणिक सामग्री तैयार करने वालों (कंटेन्ट तैयार करने वाले) की जरूरतों को पूरा करने वाले उपकरणों की मांग बढ़ी है। उम्मीद है कि यह ‘गेमिंग पीसी’ के वृद्धि रुझान की तरह आने वाले वर्षों में उपभोक्ता पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) वर्ग के 10-20 प्रतिशत हिस्से को छू लेगा। 'प्रोआर्ट' नाम से लैपटॉप की एक नई श्रृंखला पेश करने वाली कंपनी 2022 की पहली छमाही में भारत में उपभोक्ता पीसी वर्ग में अपनी बाजार हिस्सेदारी को 2022 की पहली छमाही में 20 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करने के लिए नए उत्पादों पर ध्यान दे रही है।कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस साल भारत में गेमिंग बाजार लगभग 7.5 लाख इकाई का हो जाएगा और उसमें कंटेट तैयार करने से जुड़े लैपटॉप 15 से 20 प्रतिशत का योगदान देने वाले हैं। 
इसका मतलब है कि एक साल में कम से कम 1.5 लाख इकाइयां होंगी जो इस तरह की जरूरतों को पूरा करेंगी। अगले साल गेमिंग बाजार लगभग 10 लाख इकाई का होने की उम्मीद है और इसलिए, अगर अनुपात फिर भी लगभग 20 प्रतिशत रहा तो ‘कंटेंट’ तैयार करने वाले से जुड़े लैपटॉप सालाना लगभग दो लाख इकाई तक होगी, जो पूरे उपभोक्ता पीसी बाजार का लगभग तीन-चार प्रतिशत है।" 
 

Related Posts