नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 मानकों के अनुपालन वाले बांड जारी कर 3,974 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसबीआई ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि पूंजी जुटाने के लिए निदेशकों की समिति की यहां हुई बैठक में बासेल-3 मानकों के अनुकूल गैर-परिवर्तनीय, कर-योग्य बांड आवंटित करने की मंजूरी दी गई। इन बांड पर कूपन दर 7.55 प्रतिशत है जो सालाना आधार पर दी जाएगी।
इकॉनमी
एसबीआई ने बांड से जुटाए 3,974 करोड़