महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अफगानिस्तान के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी की धीमी पारी की आलोचना भारी पड़ी है। इसके कारण सचिन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं। सचिन ने कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी और केदार जाधव सहित मध्य क्रम के बल्लेबाजों में सकारात्मकता की कमी दिखाई दी। कप्तान विराट कोहली को छोड़कर इस टूर्नामेंट में पहली बार भारत का शीर्ष क्रम फेल हो गया। सचिन ने कहा कि वह इस प्रदर्शन को देखकर निराश हुए। यह और भी अच्छा हो सकता था। साथ ही कहा कि वह केदार जाधव और धोनी के बीच हुई धीमी साझेदारी से खुश नहीं थे। उनका मानना है किक जाघव और धोनी को जिस तेजी से खेलना था वैसा उन्होंने खेला नहीं। इसके बाद से ही वह धोनी के प्रशंसकों के निशाने पर आ गये।