मुंबई । जरा सोचिए कड़ाके की ठंड में बिना शर्ट के किसी को बाहर निकलना पड़े, तब कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही किया है टाइगर श्रॉफ ने,जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। वीडियो में बिना शर्ट के टाइगर श्रॉफ -1 डिग्री में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो को देखकर जहां फैन्स हैरान हैं, वहीं दिशा पाटनी ने भी कॉमेंट किया है। वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा है, 'कुछ नेचर क्रायोथेरपी के साथ मेरा दिन शुरू।' इसी कैप्शन में उन्होंने -1 डिग्री को हैशटैग किया है। वीडियो में टाइगर केवल शॉर्ट्स में और शर्टलेस नजर आ रहे हैं। टाइगर को इतनी ठंड में यूं दौड़ते देखकर फैन्स काफी हैरान हैं। हालांकि, दिशा पाटनी ने कॉमेंट करते हुए लिखा है,लोला और रकुल प्रीत ने पूछा है- कैसी ठंड है? फैन्स के अलावा इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने टाइगर के वीडियो पर कॉमेंट किया है।इस बीच कुछ फैन्स का कॉमेंट सबका ध्यान खींच रहा है, जिसने लिखा है, 'बाप रे, -1 डिग्री, आपको सलाम है टाइगर भाई। एक अन्य ने लिखा है, 'आपको दिखावा करने की जरूरत नहीं है भाई, मुझे पता है कि आप हॉट हो।' एक ने तो उनकी तुलना रियल टाइगर से ही कर डाली है। बता दें कि टाइगर श्रॉफ इस वक्त यूके में हैं और अपनी अगली फिल्म 'गणपत' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में कृति सैनन भी हैं, जिन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग करने के लिए नवंबर में उन्हें जॉइन किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
1 डिग्री में बिना शर्ट के दौड़ते नजर आ रहे टाइगर श्रॉफ