YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

5 फरवरी को वरुण बांगेरा के साथ सात फेरे लेगी करिश्मा तन्ना 

5 फरवरी को वरुण बांगेरा के साथ सात फेरे लेगी करिश्मा तन्ना 

मुंबई ।अभिनेता विक्की कौशल-कटरीना कैफ, विक्की जैन-अंकिता के बाद वरुण बांगेरा और करिश्मा तन्ना भी शादी करने जा रहे हैं।दोनों की शादी पांच फरवरी, 2022 को मुंबई में होगी। प्री वेडिंग सेरेमनी 4 फरवरी से शुरु होगी। जिसमें मेहंदी, संगीत, हल्दी जैसी तमाम रस्में शामिल हैं। इसक अलावा 6 फरवरी को दोस्त-यारों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी। वरुण एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने करिश्मा से 12 नवंबर को सगाई की थी।इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त ही बुलाया गया था। हालांकि शादी की डेट पर अभी करिश्मा ने एकदम चुप्पी साध रखी है। वह अभी अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करना नहीं चाहती।लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में डेढ़ साल पहले हुई थी। तभी से यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
करिश्मा को बिग-बॉस-8 से पहचान मिली।सीजन में करिश्मा और उपेन पटेल की नजदीकियां बढ़ीं थीं। शो के निकलने के बाद दोनों ने साथ में 'नच-बलिए भी किया था। इसमें उपेन ने करिश्मा को प्रपोज तक किया था और सगाई की अंगूठी भी पहनाई थी। लेकिन दो साल बाद दोनों का आपसी सहमिते से ब्रेकअप हो गया था। 'खतरों के खिलाड़ी' की विनर का खिताब जीतने के अलावा करिश्मा ने फिल्म 'संजू', 'ग्रांड मस्ती', 'सूरज पर मंगल भारी' में काम किया। डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा', एकता कपूर के डेली सोप 'नागिन-3' और 'कभी सास भी बहू थी' में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
 

Related Posts