YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी ने यूपी में बढ़ाई सक्रियता, एक माह में आठ दौरे, हर दौरे में प्रदेश को दीं करोड़ों की सौगातें  

पीएम मोदी ने यूपी में बढ़ाई सक्रियता, एक माह में आठ दौरे, हर दौरे में प्रदेश को दीं करोड़ों की सौगातें  

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। बीते एक माह में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के आठ दौरे किए और प्रदेश के हर कोने में गए। इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों को न केवल तमाम विकास योजनाओं की सौगात दी, बल्कि आस्था, धर्म, समाज के प्रति भी अपनी प्रतिबद्धता जताई है। पीएम मोदी के राज्य के दौरे आगे भी जारी रहेंगे। चुनावी मौसम में मोदी के इस अभियान से विरोधी दलों की रणनीति के लिए दिक्कतें हो सकती है। वाराणसी से सांसद होने के कारण उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष रिश्ता है, लेकिन बीते एक माह में उनकी सक्रियता पूरे उत्तर प्रदेश में रही है। 
उत्तर प्रदेश में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मोदी की इस सक्रियता का अलग महत्व है। मोदी के ये दौरे इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इसमें उन्होंने खेती, किसानी, सिंचाई, खाद, एक्सप्रेस वे, रक्षा से लेकर तमाम परियोजनाओं को पूरा कर समर्पित किया है। इसमें भी हाल का 13-14 दिसंबर का दिव्य व भव्य काशी की परिकल्पना को साकार करने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन सबसे अहम है।
मोदी के इन धुआंधार दौरों के चलते चुनावी मौसम में योगी सरकार को घेर रहे विपक्ष को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। सबसे ज्यादा असर मीडिया में जगह को लेकर हो सकती है। साथ ही जनता में भी चर्चा में बदलाव आ सकता है। विपक्ष और उसके नेताओं को जो जगह मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाएगी। बीते एक माह में उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी के साथ उद्घाटनों की ही चर्चा है। सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे विपक्षी दलों को अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रखने का मौका ही नहीं मिल पा रहा है। भाजपा की कोशिश है कि चुनावों तक इसी तरह का माहौल बनाए रखा जाए, जिसमें विपक्ष को ज्यादा मौका नहीं मिल पाए।
मोदी को प्रधानमंत्री बने सात साल हो गए हैं। इस दौरान देश के हर राज्य में चुनाव हुए हैं। उत्तर प्रदेश में भी 2017 में चुनाव हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की इतनी अधिक सक्रियता तब भी नहीं थी। हालांकि उस समय उत्तर प्रदेश में पार्टी ने कोई चेहरा नहीं रखा था। ऐसे में अमित शाह की रणनीति में मोदी के इर्दगिर्द ही चुनावी तैयारियां की गई थी, लेकिन अब उसके पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा बड़ा चेहरा है, इसके बावजूद मोदी की सक्रियता को काफी अहम माना जा रहा है। इसकी एक वजह यह भी है कि उस समय सरकार कामों की शुरुआत कर रही थी और अब उनको पूरा कर लोगों को समर्पित कर रही थी। इसलिए भी इसका अलग महत्व है। राजनीतिक दृष्टि से भी इसका अलग महत्व है। एक तरह से मोदी खुद ही अभियान का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं। 
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरणों में कांग्रेस व बसपा का कमजोर होना भाजपा के लिए दिक्कतें बढ़ा सकता है। इसमें भाजपा विरोधी चाहे अनचाहे सपा के साथ आ सकते हैं। इसलिए भाजपा को अपनी ताकत और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है और वह काम सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं। सबसे अहम सवालों में एक सवाल यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी की उत्तर प्रदेश में जो सक्रियता है, वहा क्या आगे आने वाले अन्य राज्यों के चुनाव में भी होगी? क्योंकि आने वाले चुनाव भी चुनौती भरे होंगे। क्या यह भाजपा की नई रणनीति का हिस्सा है। इस पर भाजपा फिलहाल साफ-साफ कुछ भी नहीं कह रही है। 
 

Related Posts