नई दिल्ली । पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई के एक पूर्व नेता, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वजीहुद्दीन अहमद ने दावा किया है कि पार्टी से अलग हो चुके नेता जहांगीर खान तरीन प्रधानमंत्री इमरान खान के घरेलू खर्चों के लिए प्रति माह 50 लाख रुपए तक दिया करते थे।उन्होंने इमरान की ईमानदारी पर सवाल उठाकर कहा है कि पार्टी के कई लोग इमरान खान का घर चलाने के लिए फंडिंग किया करते थे।
वजीहुद्दीन अहमद ने पाकिस्तान के टीवी कार्यक्रम में इमरान खान पर ये आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'ये सोच बिल्कुल गलत है कि इमरान एक ईमानदार आदमी हैं।उन्होंने सालों से कभी अपना घर खुद नहीं चलाया।शुरू में जहांगीर तरीन जैसे लोग 30 लाख रुपया दिया करते थे उनका घर चलाने के लिए, फिर ये हुआ कि 30 लाख रुपए में नहीं चलेगा तो 50 लाख रुपया वहां देना शुरू किया।एक हमारे साथी थे पीटीआई में... उनकी बात मैं दोहराना चाहूंगा कि वहां शख्स जिसके जूते के लेस भी अपने नहीं हैं, वहां अपने आप को ईमानदार कैसे कह सकता है?'
हालांकि, बयान पर हंगामा मचने के बाद जहांगीर खान तरीन ने वजीहुद्दीन अहमद के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।तरीन ने कहा कि इस्लामाबाद के बानी गाला में स्थित इमरान खान के आलीशान घर को चलाने के लिए उन्होंने कभी 'एक पैसा' नहीं दिया।
तरीन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इमरान खान के साथ मेरे संबंधों की वर्तमान स्थिति के बावजूद, सच बताया जाना चाहिए।नए पाकिस्तान के निर्माण में पीटीआई की मदद करने के लिए मुझसे जितना बन पड़ा मैंने किया लेकिन इमरान खान के घरेलू खर्चों के लिए कभी भी एक पैसा नहीं दिया।
वर्ल्ड
इमरान के पास घर चलाने नहीं थे पैसे, साथ देते थे हर माह 50 लाख रुपये