पटना । बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव की शादी के बाद बुधवार को पटना में उनके आवास पर किन्नरों का एक समूह नेग लेने पहुंच गया। खास बात ये है कि लालू परिवार से नेग मिलने के बाद किन्नरों ने बेहद खुश होकर तेजस्वी यादव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
लालू-राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद किन्नरों के समूह ने कहा, जो हम लोगों को मिलना था भैय्या मिल गया, खुश होकर जा रहे हैं, बस मातारानी करे मेरा भैय्या मुख्यमंत्री बन जाए, हमलोग यही मनाते हैं कि मेरा तेजस्वी भैय्या खुश रहे, उनकी जोड़ी बनी रहे और वो हमेशा खुश रहें।
बता दें कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं लेकिन नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिला लेने के बाद उनकी कुर्सी चली गई थी।बीते हफ्ते ही तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी दोस्त राशेल से शादी की थी जिसके बाद उसका नाम बदलकर राजेश्वरी कर दिया गया था।तेजस्वी शादी के बाद अपनी पत्नी रशेल के साथ पटना पहुंचे थे जहां 10 सर्कुलर रोड आवास पर उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बेटे-बहू का स्वागत किया था।
रीजनल ईस्ट
तेजस्वी की नई नवेली दुल्हनिया से मिलने पहुंचे किन्नर