मुंबई । भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इन दिनों स्लोडाउन के दौर चल रहा है।इसकारणकारों की सेल में कमी आई है।लेकिन कुछ कारों ने पॉजिटिव सेल भी दर्ज की है। ऐसी ही कार है किआ कार्निवल,इस कार ने 56 फीसदी की सेल ग्रोथ दर्ज की। नवंबर 2021 में इस कार की 636 यूनिट्स सोल्ड आउट हुई। कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स और ट्रिम्स के साथ लांच किया था।किआ कार्निवल 7 सीट वेरिएंट को 24,95,000 रुपये में लांच किया गया है। वहीं,किआ कार्निवल8 सीट वेरिएंट की कीमत 25,15,000 रुपये है। किआ कार्निवल प्रेस्टीज 7 सीट वेरिएंट की कीमत 29,49,000 रुपये और किआ कार्निवल प्रेस्टीज 9 सीट वेरिएंट वेरिएंट की कीमत 29,95,000 रुपये है।लिमोजीन ट्रिम में किआ कार्निवल 7 सीट वेरिएंट वेरिएंट की कीमत 31,99,000 रुपये और किआ कार्निवल प्लस 7 सीट वेरिएंट की कीमत 33,99,000 रुपये है।
2021 किआ कार्निवल का लिमोजीन वेरिएंट शानदार एमपीवी का काफी फ्रेश वेरिएंट है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स के साथ ही ओटीए मैप अपडेट्स, यूवीओ सपोर्ट, 10.1 इंच का रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, हरमान के 8 प्रीमियर स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 10 वे पावर ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट वेंटिलेशन, प्रीमियम वुड गार्निश, डुअल रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब जैसी खूबियां दिखेंगी।
इकॉनमी
कार बाजार के स्लोडाउन के दौर में किआ कार्निवल 56 प्रतिशत ब्रिकी दर्ज की