YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को दी बधाई स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को दी बधाई स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019 की 10 वीं की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष वर्ग के त्रिभुवन शर्मा तथा महिलाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान प्रदीप अग्रवाल को शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इन दोनों को राज्य सरकार द्वारा एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र एवं 21-21 हजार रूपये राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019, कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर मंगलवार को स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक डाॅ. राष्ट्रदीप यादव ने जारी किया।  परीक्षा में 78115 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 34 हजार 821 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 44.58 प्रतिशत रहा। इस वर्ष पुरूषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 10वीं में 9.85 प्रतिशत अधिक रहा। 
मार्च-मई 2019 की 10वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष वर्ग मे त्रिभुवन शर्मा पुत्र श्री ललित कुमार शर्मा को 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। महिला वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल पुत्री श्री प्रदीप अग्रवाल को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

Related Posts