मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम को अपने इस दौरे में तीन टेस्ट मैचों के साथ ही इतने ही एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट सीरीज जहां बॉक्सिंग डे 26 दिसंबर से शुरु होगी, वहीं एकदिवसीय सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। इसमें खिलाड़ी विमान में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बोर्ड ने इस तस्वीर के साथ लिखा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सब एकसाथ।' बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ऐसी 4 तस्वीरें साझा की हैं। इसमें जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव बैठे नजर आ रहे हैं पर हैरानी की बात है कि इन तस्वीरों में टेस्ट कप्तान विराट कोहली कहीं नहीं हैं।
कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमीक्रोम के खतरे को देखते हुए अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक क्वारंटाइन में थे हालांकि विराट इसमें शामिल नहीं हुए थे। भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है और अब लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतना रहेगा। दोनो टीमों के बीच पहला मैच 26 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
खराब फार्म के कारण निशाने पर आये बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों को ही शामिल किया गया है पर यह माना जा रहा है कि अगर ये दोनो इन दौरे पर प्रदर्शन नहीं कर पाये तो इनका बाहर होना तय है। विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इसी सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में जगह दी गयी है। ।
जोहानिसबर्ग पहुंचने के बाद भारतीय टीम एक क्वारंटाइन में नहीं बल्कि केवल एक दिन के दिन के आइसोलेशन में रहेगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ीः नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।
स्पोर्ट्स
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई बीसीसीआई ने जारी की तस्वीरें , विराट नजर नहीं आये