एडिलेड । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नये कप्तान पैट कमिंस को कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क में आने के कारण आज से यहां शुरू हो रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। दिन-रात्रि के इस टेस्ट में कमिंस का नहीं होना मेजबान टीम के लिए एक करारा झटका है क्योंकि पहले टेस्ट में इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कमिंस की जगह इस मैच में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। इस पूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने बयान में कहा है कि कमिंस एडिलेड के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे तभी उनकी पास वाली टेबल पर बैठा व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। कमिंस तत्काल ही रेस्टोरेंट से बाहर आये और उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। कमिंस अब सात दिनों तक के लिए पृथकवास में रहेंगे। स्मिथ के कार्यवाहक कप्तान बनने के बाद ट्रेविस हेड उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मिचेल नासेर इस मैच से अपना टेस्ट पदार्पण करेंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, मेहमान टीम ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम दिया गया जबकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल किया है।
स्पोर्ट्स
कमिंस दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट से बाहर हुए, स्मिथ करेंगे कप्तानी