YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गंगा एक्सप्रेसवे का आज शाहजहांपुर में शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

गंगा एक्सप्रेसवे का आज शाहजहांपुर में शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का तोहफा देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। यह एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बनाया जायेगा। मेरठ से प्रयागराज तक छह 594 किलोमीटर लम्बे छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे को इस तरह से बनाया जा रहा है कि भविष्य में इसको आठ लेन में परिवर्तित किया जा सके। मेरठ के खरखौदा में एनएच-334 के किनारे बसे बिजौली गांव से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज के सोरांव में एनएच-19 पर बसे जूड़ापुर दांदू पर समाप्त होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर ही शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है। जिससे वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता हो सके।
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अडानी इंटरप्राइजेज और आईआरबी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स करेंगे। इसके निर्माण की लागत 36,200 करोड़ रुपये है। एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली व प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंचेगा। यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोडऩे वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12.10 बजे विमान से बरेली के त्रिशूल एयरबेस, इसके बाद हेलीकाप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे। सवा घंटे वहां रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री ने रोजा के रेलवे मैदान में किसान रैली की थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा व शिलान्यास में आ रहे। 
 

Related Posts