YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ऑडियो क्लिप से मचा बवाल, भाजपा विधायक के घर पर हमला

ऑडियो क्लिप से मचा बवाल, भाजपा विधायक के घर पर हमला

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिराने के लिए भाजपा के प्रयासों को लेकर लीक हुए ऑडियो क्लिप के चलते राज्य में सियासत गर्मा गई है। इस ऑडियो से भड़के जनता दल(एस) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विधायक प्रीतम गौड़ा के हासन स्थित घर पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने इस हमले की  जानकारी दी। जद (एस) ने 80 मिनट की एक पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, जद(एस) के विधायक नगनगौड़ा, भाजपा के विधायकों शिवनगौड़ा नायक और प्रीतम गौड़ा के बीच कथित बातचीत है।
इस क्लिप में आठ माह पुरानी गठबंधन सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयास को लेकर बातचीत है। गौड़ा पर कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर कथित रूप से पत्थर फेंके। पुलिस ने बताया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता को सिर में गंभीर चोट आई। उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सीएम कुमारस्वामी ने ऑडियो टेप जारी करने के बाद जांच कराने की बात कही थी। जिसके बाद विधानसभाध्यक्ष ने जांच का आदेश दे दिया। सरकार मामले की एसआईटी जांच कराने जा रही है। सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि समिति को अगले 15 दिनों में रिपोर्ट देनी चाहिए। दूसरी ओर, बीएस येदियुरप्पा ने एसआईटी जांच के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री के तहत काम करने वाली एजेंसी का इसकी जांच करना उचित नहीं होगा, क्योंकि कुमारस्वामी स्वयं इसमें पहले आरोपी हैं।

Related Posts