मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली जिस प्रकार दिग्गज क्रिकेटरों को खेल से जोड़ रहे हैं। उससे तय है कि वह आने वाले समय में टीम के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी सेवाएं हासिल करने का प्रयास करेंगे। गांगुली के ही प्रयासों से राहुल द्रविड़ अभी भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख बने हैं। इसी कड़ी में अब गांगुली ने तेंदुलकर को भी अपनी सूची में जोड़ने का संकेत दिया है हालांकि इसका तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।
गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए सचिन के किसी भी रुप में टीम से जुड़ने से अच्छी कोई खबर नहीं हो सकती हालांकि इसमें हितों के टकराव जैसे नियमों से बाधा आती है। गांगुली ने कहा, सचिन निश्चित रूप से थोड़े अलग हैं। वह इन सब में शामिल नहीं होना चाहते। मुझे भरोसा है कि किसी न किसी रूप में भारतीय क्रिकेट में सचिन के शामिल होने से ज्यादा अच्छी खबर कोई नहीं हो सकती है। इस पर स्पष्ट रूप से काम करने की हमें जरूरत है, क्योंकि चारों ओर बहुत अधिक संघर्ष है। किसी भी प्रकार के नये कदम के बीच विवाद कहीं न कहीं से आ ही जाते हैं। साथ ही कहा कि इसके बीच ही आपको खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका देखना होगा।
स्पोर्ट्स
सचिन को भी टीम से जोड़ना चाहते हैं गांगुली