YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सपा नेता राजीव राय की आयकर विभाग के पूछताछ में तबीयत बिगड़ी

सपा नेता राजीव राय की आयकर विभाग के पूछताछ में तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली । सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय की आयकर विभाग के पूछताछ दौरान तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, जिस समय आयकर विभाग ने छापेमारी की, उस समय राजीव की फीजियो थैरेपी चल रही थी। छापेमारी के दौरान डाक्टरों के हटाने से राजीव की तबीयत बिगड़ गई। अधिकारियों के हाथपांव फ़ूल गए। आयकर विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने डॉक्टरों को फिर बुलाया। मऊ शहर के सहादतपुरा इलाके में स्थित राजीव राय के घर सुबह इनकम टैक्स टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने राजीव की चल रही फीजियो थैरेपी बंद कर दी। डॉक्टरों को बाहर कर दिया। वाराणसी की इनकम टैक्स ने राजीव राय को उनके घर में नज़र बन्द कर दिया। इसकी भनक लगते ही सपाईयों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। पूछताछ के दौरान राजीव की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम बुलाई। दरअसल, राजीव राय पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबिल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप हैं। विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे। वहीं समाजवादी पार्टी नेताओं और करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापेमारी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हार सतायेगी तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे। अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई आएगी। अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया। भाजपा के पास कोई नया रास्ता नहीं है।  अखिलेश यादव ने सपा प्रवक्ता राजीव राय के यहां की गई छापेमारी पर कहा कि चुनाव को देखते हुए सब किया जा रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न निकालने के समय क्यों नहीं देखा गया। पार्टी और नेता इससे डरने वाले नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है।कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था।अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कह रही थी हम रामराज्य लाएंगे। लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा। 
 

Related Posts