अमेरिका और ईरान में बढ़ा तनाव कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि उसके किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में यह उसके लिए तबाही ला सकता है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिस पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अमेरिका ने कहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अल खमैनी और शीर्ष सैन्य अफसरों के साथ ही वह विदेश मंत्री जवाद जरीफ पर भी प्रतिबंध लगाएगा। इस पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ नए प्रतिबंध दिखाते हैं कि वॉशिंगटन वार्ता की पेशकश पर झूठ बोल रहा है। ट्रंप ने ट्वीट में कहा, ईरान का नेतृत्व अच्छा और सहानुभूति जैसे शब्दों को नहीं समझता है। उनके पास यह नहीं है। दुखद है कि वे स्ट्रेंथ और पावर को समझते हैं और अमेरिका दुनिया की सबसे शक्तिशाली फोर्स है, जिसने पिछले दो सालों में ही 1.5 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया है।