YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

जॉन अब्राहम की नई मूवी अटैक में दिखा उनका इंटेंस लुक 

जॉन अब्राहम की नई मूवी अटैक में दिखा उनका इंटेंस लुक 

मुंबई । पिछले माह प्रदर्शित हुई जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते-2 बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। फिल्म की असफलता के बाद जॉन फिर से अपनी अगली फिल्म अटैक के द्वारा दर्शकों को अपना बनाने का प्रयास करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म अटैक का  टीजर जारी हुआ है। जॉन, जैकलीन फर्नांडीज और रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म अटैक का दर्शकों को इंतजार है। प्रदर्शन से पूर्व निर्माता जॉन अब्राहम ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म का एक टीजर शेयर किया है। इसमें जॉन का इंटेंस लुक नजर आ रहा है। फिल्म एक साहसी बचाव मिशन पर आधारित है। एक मिनट 23 सैकंड के टीजर में देखा जा सकता है कि जॉन और उनके आस-पास के लोगों के ऊपर हमला होने के बाद वे किस तरह टूट जाते हैं।इसके बाद उनके पास आतंकवाद को रोकने के अलावा और कोई लक्ष्य नहीं रहता। टीजर में जॉन एक किलिंग मशीन बने हुए दिखे।जैकलीन भी नए अवतार में नजर आईं। रकुलप्रीत साइंटिस्ट के रोल में हैं।
जॉन ने लिखा, भारत के पहले सुपर-सोल्जर बनने का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए! टीजर हुआ आउट। अटैक 28 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में होगी रिलीज। फिल्म में प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह के भी खास रोल हैं। गौरतलब है कि अटैक का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है और यह डॉ.जयंतीलाल गडा (पेन स्टूडियो), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट) और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
 

Related Posts