लंदन । आगामी 24 दिसंबर को आसमान से 750 फुट बड़ा एस्टेरोइड पृथ्वी की तरफ आ रहा है। इस एस्टेरोइड को लेकर खुद एनएएसए ने चेतावनी जारी की है। ये एस्टेरोइड काफी बड़ा बताया जा रहा है। वैसे तो ये एस्टेरोइड पृथ्वी से चालीस मिलियन मील दुरी पर गुजरेगा लेकिन इसके बाद भी खतरा बना हुआ है। स्पेस आर्गेनाईजेशन के मुताबिक़, अगर ये एस्टेरोइड पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से आकर्षित हो जाएगा, तो सीधे पृथ्वी से इसकी टक्कर तबाही मचा देगी। नासा ने ऐसे किसी भी उल्कापिंड या पत्थर को, जो पृथ्वी के ऑर्बिट से 120 मिलियन मील की दुरी से गुजरता है को नियर अर्थ आब्जेक्ट घोषित किया है। इन ऑब्जेक्ट्स में अगर थोड़ी भी गति तेज हो जाए या कोई भी तरह का बदलाव आ जाए, तो भारी तबाही मच सकती है। इनसे थोड़ी सी भी टक्कर काफी नुकसान करवा सकती है।
जिस एस्टेरोइड की इस बार बात हो रही है वो क्रिसमस पेड़ के आकर का है। साथ ही इसके पृथ्वी के पास से गुजरने का समय भी क्रिसमस इव बताया गया है। वैसे तो एस्टेरॉइड्स पृथ्वी के लिए घातक नहीं होते हैं। अगर किसी एस्टेरोइड का साइज कार से छोटा है तो वो सीधे पृथ्वी पर गिरकर भी कोई नुकसान नहीं करते। लेकिन कई बार बड़े आकर के पत्थर खतरनाक साबित हो जाते हैं। नासा के मुताबिक़, दो हजार साल में एक बार ऐसा कोई एस्टेरोइड होता है तो पृथ्वी के लिए खतरा होता है। इस बार वाले के साथ ऐसी थोड़ी संभावना देखी जा रही है। आपने दुनिया की तबाही के कई किस्से अपने सुने होंगे।
कई बार आपने सुना होगा कि अंतरिक्ष से कोई उल्कापिंड आ रहा है और इसकी टक्कर से पृथ्वी तबाह हो जाएगी। इन खबरों के कारण लोगों के मन में डर समा जाता है। दरअसल, उल्कापिंड की टक्कर के कारण ही पृथ्वी से डायनासोर का अंत हो गया था। इसी वजह से साइंटिस्ट्स को ऐसा लगता है कि ऐसे ही किसी उल्कापिंड की वजह से इंसान भी खत्म हो जाएंगे।
वर्ल्ड
आसमान से 750 फुट बड़ा एस्टेरोइड आ रहा पृथ्वी की ओर -पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगी 'मौत'