YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 ‎रियलमी 20 दिसंबर को लांच करेगी दो र्स्माटफोन -एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है कंपनी

 ‎रियलमी 20 दिसंबर को लांच करेगी दो र्स्माटफोन -एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है कंपनी

नई दिल्ली ।  ‎चाइनीज कंपनी रियलमी द्वारा ‎रियलमी जीटी 2 प्रो और  ‎रियलमी जीटी 2 को लॉन्च किया जाएगा। इसके ‎लिए कंपनी 20 दिसंबर को एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रही है। ‎रियलमी जीटी 2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन  ‎रियलमी जीटी 2 को भारतीय वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन के हाई-एंड वेरिएंट यानी  ‎रियलमी जीटी 2 प्रो में टेलीफोटो कैमरा के बजाए 150 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस उपलब्ध कराया जा सकता है। 
एक टिप्सटर का कहना है कि  ‎रियलमी जीटी 2 सीरीज भारतीय मार्केट में एक नए हैंडसेट के तौर पर पेश किया जा सकता है। लेकिन ‎रियलमी जीटी 2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के जरिए टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन को लेकर जानकारी दी है। टिप्सटर के अनुसार, ‎रियलमी जीटी 2 प प्रो में टेलीफोटो कैमरा नहीं दिया जाएगा। बल्कि इसमें 150 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस उपलब्ध कराया जाएगा। 
फोन में ड्यूल रियर कैमर दिया जा सकता है।कुछ ही समय पहले ‎ ‎रियलमी ने घोषणा कर बताया था कि  ‎रियलमी जीटी 2 सीरीज को एक स्पेशल इवेंट के दौरान 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और यूट्यूब पर वर्चुअली होगी। हालांकि, इस इवेंट में कौन-कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे इसके बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। इसका रिफ्रेश रेट 120 एचएचझेड होगा। इसमें 6.8 इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा।  वहीं, इसें 12 जीबी की रैम दी जा सकती है और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। इसें स्नैपड्रैगन 8 जीएएन 1 एसओसी दिए जाने की उम्मीद है।कीमत की बात करें तो  ‎रियलमी जीटी 2 प्रो की कीमत सीएनवाय 4000 यानी करीब 47,700 रुपये हो सकती है। वहीं, इसके स्पेशल वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 5000 यानी करीब 59,600 रुपये हो सकती है। 

 

Related Posts