YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 हानर प्ले 30 प्लस 5जी को चीन में लॉन्च  -5000 एमएएच बैटरी का दमदार कॉम्बो

 हानर प्ले 30 प्लस 5जी को चीन में लॉन्च  -5000 एमएएच बैटरी का दमदार कॉम्बो

नई दिल्ली । चीन में हानर प्ले 30 प्लस 5जी को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यह 4 कलर में आता है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत सीएनवाय 1,099 यानी करीब 13,100 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 6जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 1,299 यानी करीब 15,500 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत सीएनवाय 1,499 यानी करीब 17,900 रुपये है। इसे चार्म सी ब्लू, डॉन गोल्ड और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर्स के अलावा मैजिक नाइट ब्लैक शेड में उपलब्ध कराया गया है। इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इसकी सेल 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉइड 11 पर आधारित मैजिक यूआई 5.0 दिया गया है। इसमें6.74 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600x720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 90 एचझेड है। इसमें आंखों पर कम स्ट्रेन पड़े इसलिए यह टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 एसओसी से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
 सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। 
 

Related Posts