YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अपनी शानदार ड्रेस से कम उम्र की हसीनाओं को टक्कर दे रही शिल्पा शेट्टी 

अपनी शानदार ड्रेस से कम उम्र की हसीनाओं को टक्कर दे रही शिल्पा शेट्टी 

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिटनेस के मामले में अपनी से कम उम्र की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं। 46 की उम्र में अदाकारा न सिर्फ फिट हैं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं। वहीं फैशन के मामले में भी हसीना कम नहीं है, उनका स्टाइलिंग सेंस इतना कमाल का है कि वह जिस भी आउटफिट को कैरी करती हैं उसमें कहर ढाती हुईं दिखाई देती हैं। शिल्पा के कपड़ों की खास बात यह है कि वह ज्यादातर इंडो वेस्टर्न क्लोद्स कैरी करती हैं, लेकिन कभी बोल्ड सिल्हूट्स को भी बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं।इस कारण है कि हसीना अपने फैशन में एक्सपेरिमेंट करने में भी पीछे नहीं रहती। 
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक कलर के गाउन में कहर ढाती हुई दिख रही हैं। उनकी यह ड्रेस इतनी अलग स्टाइल वाली लग रही थी कि उनके लुक से नजरें हटाते नहीं बन रहा था। हसीना की इस ड्रेस को ढेरों फ्रिल्स जोड़कर बनाया गया था, जो किसी पक्षी के पर जैसे लग रहे थे। शिल्पा की यह ड्रेस रफल्ड पैटर्न में थी, जिसे फ्रिल्स की डिटेलिंग दी गई थी। इस मोनोक्रोम लुक के बावजूद हसीना का यह आउटफिट कहीं से भी बोरिंग फील नहीं दे रहा था। ड्रेस को वन-शोल्डर रखते हुए इसमें दूसरी आस्तीन को फ्रिल्स से जोड़कर बनाया गया था, जिसमें रफल्ड डिटेलिंग ऐड की गई थी। वहीं वेस्टलाइन पर मैचिंग फैब्रिक की एक बेल्ट जोड़ी गई थी, जो उनकी फिगर हाईलाइट करने में कामयाब हो रही थी। हसीना की इस ड्रेस को वेस्टलाइन से नीचे की तरफ भी ढेरों फ्रिल्स से बनाया गया था, जो रफल्ड पैटर्न में थी। वहीं गाउन को एसिमिट्रिकल रखते हुए एक तरफ नी पोर्शन तक रखा गया था, जिसमें शिल्पा अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। ड्रेस में ट्रेल भी जोड़ी गई थी, जो उनके लुक को रेड कार्पेट के लिहाज से एकदम परफेक्ट बना रही थी। वहीं बस्ट पोर्शन के साइड से पीछे की तरफ ड्रेस को रिवीलिंग होने से बचाने के लिए उसमें शीयर फैब्रिक का कपड़ा जोड़ा गया था। शिल्पा ने अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए वाइट स्ट्रैपी एंकल हील्स कैरी की थी। वहीं कानों में हूप ईयररिंग्स पहने थे। 
 

Related Posts