YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

एयरपोर्ट पर 5 लाख की ड्रेस पहने दिखी उर्वशी रौतेला

एयरपोर्ट पर 5 लाख की ड्रेस पहने दिखी उर्वशी रौतेला

मुंबई । देश की बेटी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक पल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बतौर जज वहां मौजूद रहीं। उर्वशी वहां मौजूद जजों में सबसे कम उम्र की जज रहीं।मिस यूनिवर्स 2021 को जज कर वह काफी खुश और भावुक भी हुईं।भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है।मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल में हुई थी।भारत को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतते देखने में उर्वशी रौतेला की उपलब्धि महत्वपूर्ण है।उर्वशी मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत की जीत के बाद वापस देश लौट आई हैं।उर्वशी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।वह हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं।एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। वहां मौजूद लोगों ने फूलों की माला पहनाकर उनका वेलकम किया।इस दौरान उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए, उर्वशी ने एक खूबसूरत ड्रेस भी पहना था।
उर्वशी बेबी पिंक मिनीस्कर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखाई दीं। उर्वशी का ये ड्रेस पोशिओ एन्ड स्कारलेट ने डिजाइन किया है।इसकी कीमत 5 लाख रुपए है।इसमें ड्रेस में डायमंड लगे हुए थे।कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और बेबी पिंक हाई स्टिलेटोस ड्रेस में उर्वशी अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही थीं।उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट से कंप्लीट किया।
 

Related Posts