नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने अस्थायी रूप से चलने वाले अस्पतालों को फिर से चालू करना शुरू कर कर दिया है। पूर्वी जिला में राष्ट्रमंडल खेल गांव मे बने 65 ऑक्सीजन बेड वाले अस्पताल को भी रविवार से शुरू किया गया है। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था डॉक्टर फॉर यू को दिया गया है। डॉक्टर फॉर यू के अध्यक्ष डॉ. रजन जैन ने बताया कि हम सरकार के साथ कोविड की पहली लहर के दौरान से जुड़े हुए है। अब दिल्ली में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़े है। हालांकि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। मगर सरकार की ओर से निर्देश था कि हम यह अस्थायी अस्पताल को दोबार चालू करें तो हम इसे रविवार से शुरू कर रहे है। अभी यह 65 बेड से शुरू कर रहे है मगर जरूरत पड़ने पर हम दो दिन में 500 बेड तैयार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में हमने ऑक्सीजन की किल्लत यहां पर भी झेलनी पड़ी थी। इसलिए हमने सबक लेते हुए यहां पर 24 घंटे ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाया है। जिससे 300 बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। इसके अलावा 1000 ऑक्सीजन सिलेंजर बैकअप में रखा गया है जिसका जरूरत पड़ने पर प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी अस्पताल बनाने की व्यवस्था है। जरूरत पड़ी तो वहां पर भी यह शुरू कर दिय जाएगा।
रीजनल नार्थ
राष्ट्रमंडल खेल गांव में बने 65 ऑक्सीजन बेड वाला अस्थायी कोविड अस्पताल शुरू