YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ओमीक्रोन से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण तुरंत कराएं माता-पिता : नफ्ताली बेनेट 

 ओमीक्रोन से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण तुरंत कराएं माता-पिता : नफ्ताली बेनेट 

येरुशलम । इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने देशवासियों से अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं। इस बीच, इजराइल के अधिकारी यात्रा प्रतिबंधों को विस्तार देकर अमेरिका को भी इस दायरे में लाने की तैयारी कर रहे हैं। बेनेट ने टेलीविजन पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नए स्वरूप के मामले अपेक्षाकृत कम हैं और इसका कुछ हद तक श्रेय अधिकतर देशों से यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के शुरुआती कदमों को जाता है, लेकिन हमें सावधान रहना होगा क्योंकि मामले बढ़ने में ज्यादा देर नहीं लगती। उन्होंने कहा पांचवी लहर शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा यह बहुत जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। इजराइल में पिछले महीने पांच साल से 12 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है, लेकिन प्राधिकारियों का कहना है कि इस आयुवर्ग में टीकाकरण कराने की दर निराशाजनक रूप से बहुत कम देखी गई है। 
बेनेट ने कहा कि बच्चों को टीका लगाना एकदम सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह हर माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिन माता-पिता ने तीनों खुराक ले ली है, उन्हें अपने बच्चों को भी सुरक्षित करने की आवश्यकता है। इजराइल में इस साल की शुरुआत में टीकाकरण आरंभ होने के बाद से देश की कुल 93 लाख आबादी में से 41 लाख से अधिक लोगों ने फाइजर या बायोएनटेक टीके की तीसरी खुराक ले ली है। देश में ओमीक्रोन के अब तक 134 मामले सामने आए हैं। 
इजराइल ने ओमीक्रोन का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पिछले माह अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद कर दी थी। अन्य देशों के नागरिकों को देश में प्रवेश की अनुमति नहीं है और विदेशों से आने वाले इजराइलियों के लिए पृथक-वास में रहना अनिवार्य है। इजइराल ने कोरोना वायरस के अत्यधिक मामलों वाले देशों को रेड श्रेणी में रखा है और इजइरालियों का इन देशों में जाना प्रतिबंधित है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिफारिश की कि अमेरिका और कनाडा को भी इस सूची में शामिल किया जाए। इस संबंध में बुधवार को निर्णय किए जाने की संभावना है।
 

Related Posts