YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली के लाखों लोगों को केजरीवाल सरकार ने दी खुशखबरी 6 माह और मिलेगा मुफ्त राशन

 दिल्ली के लाखों लोगों को केजरीवाल सरकार ने दी खुशखबरी 6 माह और मिलेगा मुफ्त राशन

नई दिल्ली । दिल्ली में राशन की सरकारी दुकानों से मुफ्त में मिलने वाले राशन को अब छह महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। सोमवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कोरोना काल से चल रहा फ्री राशन वितरण अब 31 मई तक जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले से 70 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना काल से चल रही मुफ्त राशन योजना की अवधि 30 नवंबर को खत्म हो गई थी। कैबिनेट ने लोगों को राहत देने का फैसला किया है। अब यह स्कीम छह महीने और जारी रहेगी। बता दें कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित करती है। दिल्ली में दो हजार से अधिक सरकारी राशन की दुकानें हैं। जबकि 17.77 लाख राशन कार्ड धारक और करीब 72.78 लाख लाभार्थी हैं। सरकारी राशन की दुकानों पर सस्ते दर पर अनाज वितरित किया जाता है। इसके अलावा लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पिछले साल मार्च में कोरोना संकट को दूर करने लिए लांच की गई थी। शुरुआत में यह योजना पिछले साल अप्रैल-जून के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया। इसी साल नवंबर को केद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा था कि 30 नवंबर के बाद केंद्र का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नही है। इस योजना के लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाता है। केद्रीय खाद्य सचिव के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तरफ से 31 मई, 2022 तक दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण जारी रहेगा।
 

Related Posts