YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 ओमिक्रॉन खतरा- देश के 6 एयरपोर्ट पर सोमवार से आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य

 ओमिक्रॉन खतरा- देश के 6 एयरपोर्ट पर सोमवार से आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की प्री-बुकिंग अनिवार्य

नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कोहराम के बीच भारत में भी इसकी आहट ने चिंता बढ़ा दी हैं। तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की प्री बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सबसे ज्‍यादा जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए ये नियम लागू किया गया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एयर सुविधा पोर्टल में संशोधन किया जाएगा ताकि ज्‍यादा जोखिम वाले देशों से आने वाले या फिर वहां पर 14 दिनों तक रहने वाले लोगों की प्री बुकिंग कराई जा सके।  बता दें कि जिन 6 एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की प्री बुकिंग अनिवार्य की गई है उनमें दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी 6 एयरपोर्ट पर ही इसे अनिवार्य किया गया है ताकि इस बदलाव के बाद सिस्‍टम को स्थिति को देखा जा सके। अगर इन 6 एयरपोर्ट पर सब कुछ ठीक रहा तो इसे अन्‍य एयरपोर्ट पर भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। आरटी-पीसीआर टेस्‍ट आमतौर पर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण का पता लगाने, ट्रैक करने और अध्ययन करने के लिए सबसे सटीक टेस्ट माना जाता है।  
भारत में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी- पीसीआर टेस्ट कराया जाता है। कई बार एक दिन में 15 हजार सैंपल तक लिए जाते हैं। इस सैंपल की रिपोर्ट आने में 8 घंटे तक का समय लगता है। ऐसे में अब अगर कोई यात्री जोखिम वाले देशों से आ रहा है तो उसे भारत के 6 एयरपोर्ट पर उतरने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की प्री बुकिंग करानी होगी।  आरटी-पीसीआर टेस्‍ट के लिए एक यात्री को 500 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि रैपिड पीसीआर टेस्ट के लिए 3,500 रुपए देने होंगे। आरटी-पीसीआर टेस्‍ट छह-आठ घंटे के भीतर आएगा। जबकि दूसरे टेस्ट यानी रैपिड पीसीआर टेस्ट के बाद केवल 30 मिनट से डेढ़ घंटे में रिजल्ट आएगा। इसके अलावा यात्री अपॉइंटमेंट को दोबारा शेड्यूल कर सकते हैं या फिर बुकिंग को पूरी तरह से रद्द भी कर सकते हैं। 
 

Related Posts