YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा की बड़ी उपलब्धि- यूरोपीय कंपनी एयरबस की स्ट्रटेजिक सप्लायर बनी टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा की बड़ी उपलब्धि- यूरोपीय कंपनी एयरबस की स्ट्रटेजिक सप्लायर बनी टाटा टेक्नोलॉजीज

नई दिल्ली । देश के प्रतिष्ठित कोरोबारी टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज को एक अहम सफलता मिली है। उसे प्रमुख यूरोपीय कंपनी एयरबस ने स्ट्रेटेजिक सप्लायर के रूप में चुना है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही कंपनी एक इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग और सर्विस स्ट्रेटेजिक सप्लायर (ईएमईएस3) बन जाएगी। टाटा टेक्नोलॉजीज की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘एक व्यापक सात महीने लंबी बहुस्तरीय खरीद मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद यह फैसला किया गया। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग और कस्टमर सर्विस इंजीनियरिंग कार्यों से संबंधित एयरबस के सभी प्रभागों, सहायक कंपनियों और सहयोगियों को शामिल किया गया।’
टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ वारेन हैरिस ने कहा, ‘हमें एयरबस द्वारा एक इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग और सेवा रणनीतिक आपूर्तिकर्ता (ईएमईएस-3) के रूप में चुने जाने की खुशी है। हम कई क्षेत्रों में उनके साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।’ टाटा टेक्नोलॉजीज एक वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट डिजिटल सर्विस कंपनी है। यह ऑटोमोटिव, औद्योगिक मशीनरी और एयरोस्पेस वर्टिकल में मैन्यूफैक्चरिंग करने वाले क्लाइंट्स को बेहतर उत्पादों का एहसास कराने और उनके व्यवसायों में दक्षता बढ़ाने के मिशन को पूरा करने में मदद करती है।
 

Related Posts