YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

सब्जियों की कीमतें आसमान पर, टमाटर हुआ लाल  

सब्जियों की कीमतें आसमान पर, टमाटर हुआ लाल  

मुंबई, । महाराष्ट्र में मौसम में बदलावों का असर इन दिनों सब्जियों की खेती पर भी पड़ा है. इससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. खासकर प्रायः हर सब्जी में स्वाद बढाने वाला टमाटर लाल हो गया है. मुंबई में सब्जी का भाव अचानक तेजी से बढ़ने से लोगों की जेबें हल्की हो रही है. खासकर शादियों का मौसम शुरू है. ऐसे में सब्जियों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन सब्जियों की सप्लाई मांग के मुकाबले बढ़ने की बजाय कम हो गई है. ऐसे में फिलहाल सब्जियों के दाम कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. उल्टा मौसम की तब्दीलियों का ऐसा ही सिलसिला चलता रहा तो जल्दी ही आम आदमी के लिए सब्जियों का खर्च उठाना मुश्किल होता जाएगा. दरअसल महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात में अनेक किसानों की फसलें तबाह हो गईं. जिनके खेतों में सब्जियां बची रह गईं उन्हें इस बढ़े हुए दामों से थोड़ी राहत मिली है. बाजार में सब्जियों की सप्लाई कम होने से किसानों को सब्जियों का सही दाम मिल पा रहा है. लेकिन महंगी सब्जियों ने शहरी आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. शहरों में सब्जियों के दाम और पेट्रोल-डीजल के दामों में अब कोई अंतर नहीं रह गया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में बैंगन 100 रुपए किलो मिल रहा है. टमाटर 80 रुपए किलो मिल रहा है. गोभी 60 रुपए किलो मिल रहा है. इसी तरह बीट 80 रुपए किलो, मिर्ची 60 रुपए और मेथी 70 रुपए किलो मिल रहा है. फिलहाल इस बढ़ती हुई महंगाई की वजह मौसम में बदलाव, सब्जियों के लिए खाद और बीज के दामों में बढ़ोत्तरी, सिंचाई का खर्च बढ़ना रहा है.बताया जा रहा है कि अगर मौसम में बदलाव की घटनाएं आगे भी जारी रहती हैं तो सब्जियों के भाव और ज्यादा बढ़ सकते हैं.
 

Related Posts