बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' जमकर सुर्खियां बटोर रही है। 24 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सारा अली खान के साथ धनुष और अक्षय कुमार भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों इसके प्रमोशन में जी जान से जुटी हुई है। हाल ही में सारा अली खान और धनुष एक साथ पापाराजी के सामने आए और इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए पापाराजी को ही ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में सारा अली खान और धनुष को एक साथ पापाराजी से मिलते और उन्हें पोज देते देखा जा सकता है। फोटोग्राफर्स के नमस्ते करने पर सारा और धनुष भी हाथ जोड़कर उनके सामने खड़े हो जाते हैं। बातों-बातों में पापाराजी धनुष से कह देते हैं कि सर कुछ साउथ में बोलिए ना। फोटोग्राफर्स असल में चाहते थे कि धनुष तमिल में कुछ कहें। इस पर धनुष ने बिना कुछ भी सोचे नमस्ते को ही तमिल में वड़क्कम कह दिया। धनुष का ये शालीन अंदाज देखकर सारा अली खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और चेहरे पर हाथ रखकर हंसने लगीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग पापाराजी को उनके हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं।